Home उत्तराखंड बालक बालिकाओं की क्रॉस कंट्री का आयोजन, निकिता ओर...

बालक बालिकाओं की क्रॉस कंट्री का आयोजन, निकिता ओर प्रदीप रहे अब्बल

24
0

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर 14 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं की क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के डाॅ0 आलोक कुमार तथा यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभांरभ किया गया।

1-बालक ओपन वर्ग के लिए 07 कि.मी. दौड़ में 89 बालकांे ने प्रतिभाग कर ग्राम-ग्वाड देवलधार के प्रदीप ने प्रथम, जीआईसी घिंघराण के प्रियाशंु ने द्वितीय, जीआईसी बैरांगना के राहुल राणा ने तृतीय, पीजी कालेज गोपेश्वर के मंयक व यशवीर ने क्रमशः चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर के विजय सिंह व अंकुर ने जीता।

2-बालिका ओपन वर्ग के लिए 05 कि0मी0 दौड़ में 38 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर पीजी कालेज गोपेश्वर की निकिता फरस्वाण ने प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की शालिनी ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की गार्गी बत्र्वाल व ईशा बत्र्वाल ने क्रमशः तृतीय व चतुर्थ, एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा नेे पंचम स्थान प्राप्त किया। लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार पीजी गोपेश्वर की दुर्गा गौड़ व पूजा रावत ने जीता।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली यशवन्त सिंह चैहान ने समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस की बेला पर आयोजित क्राॅसकन्ट्री दौड में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जीत और हार खेल का एक पार्ट है परंतु खेलों में प्रतिभाग करना ही सबसे बडी बात है। कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। सभी युवाओं को स्वस्थ रहने एवं अच्छे कैरियर के लिए खेलों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए।

दौड़ के निर्णायक जयवीर सिंह रावत, रश्मि विष्ट, के0सी0 पंत, गोपाल विष्ट रघुनाथ बुटोला, जयदीप झिक्वांण, संदीप नेगी रमेश पंखोली, अजीत रावत, विकेन्द्र चैहान, जगदीश रावत व संतोषी चैहान रहे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड वालीबाल संघ के महासचिव हेम पुजारी, जिलाध्यक्ष वालीबाल संघ अशोक रावत, डीओपीआरडी आनन्द सिंह नयाल व सरत सिंह भण्डारी, एडीआईओ रवीन्द्र नेगी, दूरदर्शन के संवाददाता शेखर रावत, पीस पब्लिक स्कूल के पीईटी उपाध्यक्ष हेम दरमोड़ा, खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वी0एस0 चैधरी, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, पीईटी विजय प्रकाश सेमवाल दिगपाल सिंह टोपाल, विक्रम सिंह एवं विभिन्न संस्थाओं के टीम प्रभारी मौजूद थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन पृथ्वी सिंह रावत ने किया।