Home उत्तराखंड *राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली पहुंची गरुड़गंगा

*राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली पहुंची गरुड़गंगा

6
0

चमोली: नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा एवं सिनाऊं गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली अपनी बद्रीनाथ यात्रा के चौथे पड़ाव पर आज गरुडगंगा पहुंची।

आज सुबह मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली ने चमोली बाज़ार में अपने भक्तों को दर्शन दिए। भगवती ने पूरे चमोली बाज़ार का भ्रमण करते हुए भक्तों का अर्घ्य, पत्र पुष्प, मिष्ठान स्वीकार करते हुए आशीष दिया।

यात्रा मार्ग में आज मां भगवती की विग्रह डोली ने भीमतला, छिनका, विरही, कोडिया, मायापुर, बटुला, गडोरा एवं पाखी में भक्तों से भेंट करते हुए सुभाशीष दिया और रात्रि विश्राम के लिए गरुड़गंगा पहुंची। कल माता की डोली जोशीमठ पहुंचेगी।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, जगमोहन भट्ट, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, देवचंद सिंह नेगी, भगत सिंह नेगी, बलवंत सिंह नेगी, बुद्धि सिंह नेगी, शूर सिंह कंडारी, अजय कंडारी, सुखदेव कंडारी, राजबीर कंडारी, अमित रावत, मनीष रावत, कुलदीप वर्मा, प्रदीप डब्बू वर्मा, आशुतोष नेगी, वृजमोहन नेगी, दलबीर नेगी, प्रो. दर्शन सिंह नेगी ढोलववादक संतोष कुमार, प्रेमलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।