Home Uncategorized राम लल्ला विराजेंगे अपने घर में कहीं यज्ञ तो कहीं पाठ

राम लल्ला विराजेंगे अपने घर में कहीं यज्ञ तो कहीं पाठ

30
0

राम लल्ला विराजेंगे अपने घर में कहीं यज्ञ तो कहीं पाठ

चमोली अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास को लेकर चमोली जिले में भी खासा उत्साह देखने को मिला। राममंदिर शिलान्यास की खुशी में कहीं यज्ञ तो कहीं सुंदरकांड पाठ और कहीं अखण्ड रामायण का अयोजन किया जा रहा है। लोगों भगवान राम के इस मंदिर निर्माण को लेकर इस लिए भी खुश हैं क्योंकि 5सौ वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम के मंदिर को लेकर फैसला हो पाया । भाजपा जिला संगठन द्वारा नवनिर्मित भाजपा कार्यलय में यज्ञ के साथ सुंदर काण्ड पाठ किया गया।

यज्ञ पाठ करते राम भक्त

वहीं राम मंदिर शिलान्यास को लेकर लोगों के उत्साह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था चाक चैंबध की है पुलिस का कहना है कि राम चंद्र जी को लेकर लोगों की भावनाएं हैं आज का समाज समझदार है किसी भी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर इसका महत्व समझते हैं ।

सुरक्षा व्यवस्था

इस दौरान युवओं का उत्साह देखते बन रहा है युवाओं में खुशी की लहर है उनका कहना है कि जो फैसला 5सौ वर्षों से विवादित बना हुआ था वो इस सदी में पूरा हुआ है राम मंदिर शिलान्यास के वे सब गवाह हैं और आने वाले सयम में वे इस बाद को गर्व के साथ कह पायेंगे की उन्होंने राम मंदिर शिलान्यास को देखा था।

कार्यक्रम में रघुवीर बिष्ट जिला अध्यक्ष भाजना, चन्द्रकला तिवाडी म.मो.अ., गजेन्द्र रावत, विनोद कनवासी, नवल भटट, बिक्रम बत्र्वाल, योगासेमवाल, नीलम आदि मौजद थे,