Home उत्तराखंड राम के राज्याभिषेक के साथ हुआ रामलीला का समापन

राम के राज्याभिषेक के साथ हुआ रामलीला का समापन

20
0

पोखरी प्रखंड के आदर्श ग्राम कुमेड़ा में 40वाँ रामलीला मंचन समारोह आज श्रीराम चंद्र के राज्याभिषेक के साथ विधिवत सम्मान हो गया है।

पिछले दस दिनों से गांव के युवा एवं बुजुर्ग कलाकारों ने राम के जीवन से जुड़ी लीलाओं जैसे रामजन्म, सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, सीता हरण, बाली सुग्रीव युद्ध, लंका दहन, अंगद रावण संवाद, अहिरावण लीला एवं रावण वध प्रमुख रूप से मंचित किए गए। इस दौरान गांव के बाल कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

रामलीला के अंतिम दिवस राजतिलक मंचन पर भगवान श्रीराम के अयोध्या वापसी पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से राम लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान का स्वागत किया।

कलाकारों के शानदार अभिनय पर दर्शक बीच बीच में ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे।

इस अवसर पर ग्राम कुमेड़ा में पिछले दस दिनों से उत्सव जैसा माहौल बना रहा। रोजगार और शिक्षा के लिए गांव से शहरों की ओर गए ग्रामवासी भी रामलीला में प्रतिभाग करने के लिए गांव लौट आए थे।

गांव की विवाहित धियाणियां जो कोरोना काल के दो वर्षों के संकटकाल के कारण मायके नहीं आ पाई थी उन्हें भी रामलीला के बहाने मायके आने का अवसर प्रदान हुआ है।

इस अवसर पर रामलीला समिति कुमेड़ा के अध्यक्ष मानविरेंद सिंह, कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, तेजेंद्र सिंह नेगी, जगदीश सिंह नेगी, धर्म सिंह रावत, भास्कर बेंजवाल, जयकृत सिंह नेगी, सुदर्शन सिंह नेगी, विजय सिंह नेगी, अजय सिंह कंडारी, तान सिंह नेगी सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे