Home धर्म संस्कृति 13 वर्षो के अंतराल के बाद मैठाणा में रामलीला का मंचन हुवा...

13 वर्षो के अंतराल के बाद मैठाणा में रामलीला का मंचन हुवा शुरू, पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ओर थराली विधायक ने किया उद्घाटन

40
0

चमोली: दसोली ब्लॉक के मैठाणा में 13 वर्षों के अंतराल के बाद शुक्रवार को रामलीला का मंचन शुरू हो गया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामलीला का वर्चुवल उद्घाटन किया और थराली विधायक मुन्नी देवी सा द्वारा दीप प्रज्वलित करके रामलीला मंचन की विधिवत शुरुआत की।

शुक्रवार को मैठाणा में 13 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ है मैठाणा गांव के रामलीला कमेटी द्वारा लंबे समय से इसकी तैयारी की जा रही थी, शुक्रवार को थराली विधायक मुन्नी देवी शाह द्वारा रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया गया

मैठाणा रामलीला कमेटी द्वारा पिछले 100 वर्षों से अधिक समय से रामलीला का मंचन किया जाता रहा है पिछले 13 वर्षों में गांव की समस्याओं के कारण रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था लेकिन एक बार फिर से बुजुर्गों के सहयोग और युवाओं के जोश के साथ मैठाना की रामलीला का मंचन शुरू हुआ है

क्यों सबसे अलग है मैठाणा की रामलीला

उत्तराखंड की अनेक जगहों पर रामलीला का मंचन किया जाता है लेकिन मैठाणा की रामलीला इन सबसे हटकर है, इसलिए विशेष बनती है क्योंकि यहां पर सभी पात्रों के संवाद संस्कृत भाषा में होते थे हालांकि वर्तमान समय में कुछ संवाद के कुछ हिस्से पात्रों द्वारा हिंदी में किया जाता है लेकिन आज भी लक्ष्मण परशुराम संवाद रावण अंगद संवाद सब को अपनी ओर आकर्षित करता है और इस पल के साक्षी बनने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं और परशुराम लक्ष्मण संवाद और रावण अंगद संवाद का आज भी संस्कृत भाषा में मंचन होता है

 

मैठाणा रामलीला में जिस तरह से कमेटी द्वारा और मैं थाना के ग्रामीणों द्वारा सहयोग तन मन धन से दिया जाता है वह मैठाणा मैं पात्रों के साथ मंच कि साज सजा अन्य जगहों पर होने वाली रामलीला के मंचों मंचो से अलग बनाती है।

कार्यक्रम में रामलीला कमेटी अध्य्क्ष विनोद मिश्रा , उपाद्यक्ष श्रीबल्लभ मैठाणी, सुरेंद्र प्रसाद खंडूड़ी, मदन मोहन कोठियाल, विमल प्रसाद मैठाणी, गणेश मनूडी, महेन्द्र सिंह चौहान, भगवती प्रसाद पुरोहित, बॉबी, मनीष कोठियाल, तारेंद्र कोठियाल, शशांक राणा।