Home उत्तराखंड रावल देवता की देवरा यात्रा बद्रीनाथ धाम से पहुँची चमोली सैम डुंगरा...

रावल देवता की देवरा यात्रा बद्रीनाथ धाम से पहुँची चमोली सैम डुंगरा गांव

17
0

चमोली: 22 नवम्बर 2023 बिगत 6 महीनों से लगातार रावल देवता यात्रा करते हुए 400 चार सौ गांवों का भ्रमण व भग्तजनों को आर्शिवाद देते हुए कल पांडुकेश्वर कुबेर मन्दिर से बद्रीबिशाल के कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ धाम पहुच कर बद्रीनाथ जी से भेट करते हुए भग्तजनों को आर्शीवाद माथम देकर अपने दूसरे पडाव सैम डुंगरा पहुच कर रात्री विश्राम किया आज सुबह स्नान पूजा पाठ के बाद पंचायती अर्ग लेकर व भग्तजनों को आर्शीवाद व माथम देते हुए अपने अगले पडाव सरतोली गांव पहुचेंगे व रात्री विश्राम करेंगे