Home Uncategorized सेवा ही सम्मान सप्ताह के अंतर्गत मेड ठेली पलेठी में पठन पाठन...

सेवा ही सम्मान सप्ताह के अंतर्गत मेड ठेली पलेठी में पठन पाठन सामग्री की गई वितरित

40
0

चमोली: हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में चलाए जा रहे सेवा ही सम्मान सप्ताह कार्यक्रम के तहत दशोली ब्लॉक के मेड ठेली ओर पलेठी में स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई।
हंस फाउंडेशन के अद्ययक्ष श्री भोले जी महाराज के जन्म सप्ताह पर हंस फाउंडेशन की ओर से सेवा ही सम्मान सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा । कार्यक्रम में जरूरत मन्दो को आवश्यक सामग्री , स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री , बरसात के समय के लिए तिरपाल वितरित किये गए। प्राथमिक विद्यालय मेड ठेली, पलेठी में लगभग 60 छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन के माध्यम से कॉपी वितरित की गई वही ग्रामीणों की सहमति से गांव के शोभन सिंह और थान सिंह को त्रिपाल दिया गया। इस दौरान सुरेंद्र रावत(अंशु) लक्ष्मण सिंह राणा, मनोज बिष्ट, सोहन सिंह, पूजा, मुकेश रावत, धीरज सिंह, हरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, यशवन्त सिंह, विजय सिंह, समनः सिंह आदि मौजूद रहे।