Home उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जोशीमठ आपदा प्रभावितों को वितिरत...

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जोशीमठ आपदा प्रभावितों को वितिरत की राहत सामग्री

27
0

जोशीमठ:जोशीमठ भुधँसाव के बाद आपदा जैसे हालातो से निपटने के लिए शासन प्रशासन जूट हुए है कई संगठन मदद के लिए भी हाथ बट्टा रहे हैं, रविवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ नगर में अत्यंत गरीब तबके के पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री भेजी। पूर्व प्रमुख जोशीमठ प्रकाश रावत ने कहा कि , नेता प्रतिपक्ष भू-धंसाव की घटना शुरू होने के बाद दो बार जोशीमठ का भ्रमण का चुके हैं। उन्होंने कोशिश की कि, वे आपदा पीड़ित हर परेशान तक पंहुचें और उनकी परेशानी को समझें।।
नेता प्रतिपक्ष द्वारा 150 से अधिक परिवारों हेतु खाद्य सामग्री भेजी गई है। प्रत्येक पीड़ित परिवार हेतु 10 किलो चावल , 10 किलो आटा , दाल , तेल आदि के पैकेट बना कर भेजे गए हैं जिन्हें स्थानीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोडिला , नई रविग्राम , रविग्राम , 80 कंपनी और गांधीनगर,दौडिल,कम्द आदि मुहल्लों में गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा गया।
खाद्य सामग्री का वितरण प्रकाश रावत के निर्देशन में लक्ष्मी लाल, हरेंद्र राणा, धर्मेंद्र नेगी , रजनीश पंवार,सूरज सैलानी,करण सिंह आदि ने किया।