राजकीय उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नागनाथ में गणित की प्रवक्ता को व्यवस्था पर इंटर कॉलेज लंगासू भेजने पर अभिभावकों में आक्रोश
राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नागनाथ में गणित की प्रवक्ता प्रियंका उनियाल को व्यवस्था पर इंटर कॉलेज लंगासू भेजा गया है जबकि इंटर कॉलेज नागनाथ में गणित के पद पर दूसरा कोई शिक्षक नहीं है वर्तमान में 347 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और कक्षा 11 और 12 में 46 छात्र छात्राएं गणित में अध्यनरत है।
पोखरी के अंतर्गत मात्र एक अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज नागनाथ है उसकी स्थिति ऐसी बन रही है। एक तरफ सरकार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी शिक्षकों और व्यवस्थाओं पर अपनी पीठ थपथपाते नजर आती है।लेकिन दूसरी ओर गणित के छात्र छात्राओं को नजरअंदाज करते हुए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था की जाती है।यह छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है
वही अभिभावक संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र सती के नेतृत्व में अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखरी और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा अटल उत्कृष्ट नागनाथ की गणित प्रवक्ता प्रियंका उनियाल को राजकीय इंटर कॉलेज लंगासू में व्यवस्था की गई है जबकि इंटर कॉलेज नागनाथ में कक्षा 11 और 12 में 46 छात्र-छात्राएं गणित में अध्यनरत है। 10दिन के भीतर गणित की प्रवक्ता को मूल विद्यालय में नहीं भेजा गया तो 14 फरवरी से खंड विकास कार्यालय पोखरी में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी