Home आलोचना आज भी कंधों पर आने को मजबूर यहां की बीमार ओर गर्भवती...

आज भी कंधों पर आने को मजबूर यहां की बीमार ओर गर्भवती महिलाएं

15
0

चमोली: दशोली विकासखण्ड के पाना गावँ की महिला ने अस्पताल आते हुए आधे रास्ते में नवजात को जन्म दिया। लोग कुर्सी में पाना से पगना गावँ तक लेकर आ रहे थे ,वहां से वाहन के माध्यम से गोपेश्वर पहुंचना था

विकास के दावों की पोल खोलती ये तस्वीरें आये दिन सरकार को मुह चिढ़ाती है। पाना गावँ की नंदी देवी पत्नी भरत सिंह ग्राम पाना , को कल रात्रि से प्रसव पीड़ा उठने के बाद ,आज पाना गावँ के लोग उनको कुर्सी में लेकर गोपेश्वर लेजा रहे थे ,घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर कूल गधेरे में,उनको जब ज्यादा प्रसव पीड़ा हुई तो ग्रामीणों द्वारा कुर्सी से नीचे उतारा गया,उसके 10 मिनट बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया
इराणी गावँ में उपस्वास्थ्य केंद्र है,पर वहां तेनात फार्मासिस्ट एवम वेलनेस सेंटर के cho को भी यात्रा ड्यूटी पर भेज दिया गया,anm भी आजकल गोपेश्वर जिला मुख्यालय है ,
यह सूचना ग्राम प्रधान ग्राम पाना ,कलावती देवी ने दी है
ग्रामीण युवाओं ,में हिमत सिंह कान सिंह,प्रदीप सिंह,प्रकाश सिंह,महेंद्र सिंह,दिलबर सिंह एवम,गावँ की आशा, पुष्पा देवी उनको लेकर हॉस्पिटल आ रहे थे
: कूल गधेरे में दिया महिला ने बच्चें को जन्म
सड़क के ठेकेदार द्वारा झिंझि पुल पर अभी भी अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया है
कई बार pmgsy के अधिकारियों को अवगत कराया गया पर उनकी कान पर जूं तक नही रेंग रही है

हालांकि कुछ दिन पूर्व भाजपा जिला अद्ययक्ष रघुवीर बिष्ट और जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्थलीय निरीक्षण किया, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने 26 सितंबर तक पाना ईरानी गांव तक वाहन पहुचाने का दावा किया था।