Home एक नज़र में गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले को भव्य रुप से मनाये...

गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले को भव्य रुप से मनाये जाने का संकल्प लिया गया

23
0

जोशीमठ चमोली विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंच केदार कल्प क्षेत्र उर्गम घाटी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला 26 वा गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले की तैयारी बैठक राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्गम के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद एवं पूर्व प्रधान शंकर सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न की गई बैठक में मेले की पूर्व कार्यवाही का वाचन किया गया मेले के आय ब्यय पर चर्चा की गई बैठक में जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा विस्तार से मेले के आयोजन एवं कठिनाइयों संभावना की पूरी समीक्षा की गई मेले में लोगों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव वैठक में रखा जिसमें प्रधान संघ जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी के द्वारा आधार कार्ड सुधार के लिए शिविर आयोजित करने के लिए बात रखी और मुख्य अतिथि के आमंत्रण पर भी अपने विचारों को साझा किया इसी के साथ देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेले के आयोजन करने के कारण जहां पर्यटन को बढ़ावा मिला है वही क्षेत्र की एक पहचान वनी है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अवतार सिंह पंवार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सस्कृतिक संरक्षण में मदद मिलती है और इस कार्यक्रम को आगे जारी रखना चाहिए भूतपूर्व सैनिक पूरनलाल ने कहां की मेले को भव्य बनाया जाना चाहिए और इसमें हमारी सुबे के मुख्यमंत्री सांसद विधायक जिलाधिकारी सचिव पर्यावरणविदों सभी को निमंत्रण दिया जाना चाहिए और यह कार्यक्रम में सम्मिलित हो इस अवसर पर वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद ने कहां की लोगों को बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए जिससे कि यह कार्यक्रम सफल हो सके उन्होंने फसल सुरक्षा के कार्यक्रम को भी बढ़ावा देने पर विचार किया गया खेती के संरक्षण के लिए लोगों का सहयोग की अपील की वन पंचायत सरपंच संघ जोशीमठके अध्यक्ष प्रकाश पंवार ने कहा कि मेले को परंपरागत रूप से ही संचालित किया जाना चाहिए इसमें विकास विभागों के स्टांल लगाये जाने चाहिए और खाद्य व्यंजनों की प्रदर्शनी आयोजन किया जाना चाहिए । प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार ने मेले को भव्य रूप देने के लिए हर संभव सहयोग की बात रखी और उन्होंने कहा कि इस मेले में गरीब उपेक्षित क्षेत्रों में पढ़ने वाले हाई स्कूल इंटरमीडिएट के प्रथम श्रेणी में पास करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना चाहिए मेले मैं सभी के सहयोग की आवश्यकता है सबको मिलकर किस काम को करना चाहिए जिससे कि हमारी पहचान बनी रहे ।इस अवसर पर प्रधान भेंटा हेमलता देवी भरकी के युवक मंडल अध्यक्ष सुभाष रावत बांसा की महिला मंडल मंगल अध्यक्ष मीना चौहान आशा रावत देबग्राम की महिला मंगल दल अध्यक्ष बेटा की महिला मंगल दल अध्यक्ष भरकी के अध्यक्ष रामादेवी ल्यांरी थैणा के अध्यक्ष गोदावरी देवी युवक मंडल अध्यक्ष बेटा दर्शन चौहान हेमलता देवी, मिथिला राणा फ्यूला नारायण फ्रेंड्स ग्रुप उजागर सिंह फरस्वान मेला कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्पा देवी उरगम पूर्व प्रधान गोदावरी, पूर्व प्रधान पूर्णी देवी देव ग्राम, कार्यक्रम का संचालन जनदेश सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा किया गया।