Home उत्तराखंड घायल महिला को 15किमी कन्धों पर लाकर ग्रमीणों ने पहुचाया अस्पताल

घायल महिला को 15किमी कन्धों पर लाकर ग्रमीणों ने पहुचाया अस्पताल

26
0

विकासखंड नारायण बगड़ के तूनेडा गांव की 32 वर्षीय घायल दीपा देवी को 15 किलोमीटर कंधों पर उठाकर ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल , जंगल में घास काटते वक्त गिरकर घायल हो गई थी महिला

एक ओर जहां सरकार और सरकार की जन प्रतिनिधि सभी गांवों को सडक मार्ग से जोड़ने की बात करती है वहीं ग्राम पंचायत तुनेडा वि0ख0 नारायण बगड़ चमोली की बानगी कुछ इस प्रकार से है एक महिला श्रीमती दीपा देवी w/0 धिरेनदर सिंह उम्र 32 वर्ष सुबह घास लेने जंगल गयी कि अचानक घास काटने पर गिर पड़ी और पांव की हड्डी टूट गई जिससे फोन पर सूचना मिलने पर ग्रामीणों के द्वारा डंडी के सहारे महिला पुरुषों ने 15 किमी पैदल चलकर महिला को‌ चिकित्सालय पहुंचाया पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी साथ दिया इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की उदासीनता का कि‌ लोग जंगल ‌के‌ रास्ते महिला को अस्पताल पहुंचाया

 

ग्रामप्रधान सुनीता देवी  का कहना है कि

“पहाड़ की इस तरह की स्थितियों को देखकर तो यही लगता है कि प्रदेश में 21 साल में 11 मुख्यमंत्री तो जरूर मिले हैं लेकिन क्या ग्रामीणों द्वारा अपने लोगों की जान बचाने के लिए जिस तरह की मशक्कत करनी पड़ रही है उसमें विकास के सारे दावे खोखले नजर आते हैं “