Home उत्तराखंड पुलिस की सूझ बूझ से बची जान

पुलिस की सूझ बूझ से बची जान

29
0

नैनीताल पुलिस के टोल फ्री नम्बर डायल 112 के माध्यम से कोतवाली लालकुआं को सूचना प्राप्त हुई की गोला नदी में पानी का बहाव अचानक बहुत ही तेज हो गया है और दो व्यक्ति उस बहाव में फंस गए हैं इस सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस मय आवश्यक आपदा उपकरणों के सहित घटनास्थल गबदा इंदिरा नगर फर्स्ट बिंदुखट्टा पहुंचे वहां पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ थी तथा गोला नदी का बहाव अत्यधिक तेज था दो व्यक्ति हेमंत भट्ट पुत्र श्री दुर्गा दत्त भट्ट निवासी हल्दुचौर दीपक भट्ट पुत्र गोपाल दत्त भट्ट निवासी हल्दुचौर नदी के पार टीले पर खाली जगह में फंसे हुए थे दोनों तरफ से नदी का बहाव अत्यधिक तेज था मौके पर श्री जगदीश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं के दिशा निर्देशन में दोनों फंसे हुए व्यक्तियों को सकुशल बचाने हेतु प्लान तैयार किया गया तथा फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाया गया गोला गेट पर आकर फायरमैन जितेंद्र कुमार तथा जनता के एक व्यक्ति दीपक राणा पुत्र श्री मान सिंह राणा निवासी गोला गेट लाल कुआं को पूरी सतर्कता के साथ रेस्क्यू हेतु नदी में उतारा गया दोनों के द्वारा नदी पार कर जंगल से होते हुए उन्हें गबदा में आकर नदी को पार कर उक्त दोनों फंसे हुए व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया ।