Home उत्तराखंड खेनोली गांव में कई गोशाला ओर कृषि भूमि हुई छतिग्रस्त

खेनोली गांव में कई गोशाला ओर कृषि भूमि हुई छतिग्रस्त

27
0

लगातार हो रही बारिश के चलते नारायण बगड़ खेनोली के खेल कन्या तोक में अतिवृष्टि के चलते मलबा आने से कई गौशाला में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है  वही कृषि भूमि का भी भारी नुकसान होने की सूचना है
विगत 2 दिनों से चमोली जिले में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है और जिले के कई जगहों से इस तरह की सूचनाएं आनी शुरू हो गई है कि गांव में कई घर खतरे की जद में आ गए हैं और कई जगहों पर गोशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं कृषि भूमि को भी भारी नुकसान हुआ है

विनायक वार्ड के जिला पंचायत सदस्य भारती देवी ने बताया कि खैनोली नारायणबगड़ के खेलकन्या तोक में बादल फटने से ग्रामवासियों की गोशालाएं पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा कई नाली कृषि भूमि के तबाह होने की खबर है एवम क्षेत्र के सयुंटा, मरोड़ा, घटगाड, सनेड, भेला, बैनोली आदि अन्य कई गांवों में आवासीय भवनों की सुरक्षा दीवारों के साथ साथ कृषि भूमि ओर गांवों के रास्ते क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है मैं शासन एवम प्रशासन से अपील करती हूं कि ग्रामीणों की क्षति का आंकलन करते हुए क्षतिपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।