Home Uncategorized जिलाधिकारी ने ली राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के...

जिलाधिकारी ने ली राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के निस्तारण के दिये निर्देश

19
0

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वृहस्पतिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने कोर्ट के मामलों के साथ तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार के कोर्ट में चल रहे प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील स्तरों पर 6 माह से अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता पर रखते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विवादित मामले या जिन मामलों में पार्टी नही आ रही है उन मामलों में नोटिस जारी करते हुए जल्द से जल्द अपने स्तर से मामलों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम को तहसीलों में विविध देय और बकायादारों से वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही न्यायालय में लंबित बादों का शीघ्र निस्तारण करने पर जोर दिया। बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप तथा निबंधन, आबकारी, परिवहन कर, वन, खनन, भू-राजस्व, रेवन्यू पुलिस, फौजदारी, शमन आदि मामलों के साथ-साथ तहसील स्तर से प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को तहसील क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की जांच, मजिस्ट्रेटी जांच, अवैध खनन एवं शराब तस्करी इत्यादि निरीक्षण कार्यो की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही तहसील दिवस पर प्राप्त एवं अन्य तहसील स्तरीय शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील पोखरी व कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सिमली में एनडीआरएफ कैंपस की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में बताया गया कि रेग्यूलर पुलिस क्षेत्रान्तर्गत इस वर्ष अक्टूबर तक हत्या, डकैती, चोरी, फिरौती, अपहरण इतयादि के 165 अपराध दर्ज हुए है जिसमें से 125 का अनावरण किया गया है। राजस्व क्षेत्र में 48 अपराध दर्ज हुए है। चरित्र सत्यापन के लिए 743 आवदेनों में से 629 का निस्तारण किया गया है। सभी तहसीलों में 416 वादों में से 150 का निस्तारण हो चुका है। फौजादारी के 186 वादों में से 26 का निस्तारित हुए है। मुख्य एवं विविध देयों में 220.52 लाख के सापेक्ष 52 प्रतिशत वसूली की जा चुकी है। खनन से 6.10 करोड़ की आय प्राप्त कर ली गयी है। आबकारी विभाग द्वारा अक्टूबर माह तक 43.24 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है। राष्ट्रीय बचत में 217.39 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हुई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम सुधीर कुमार, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, एसडीएम रवीन्द्र ज्वांठा, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद,  एआरटीओ ऑल्विन रॉक्सी, डीजीसी फौजदारी प्रकाश भण्डारी, डीजीसी सिविल मनोज भट्ट, डीजीसी राजस्व रघुवीर बिष्ट, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी धमेन्द्र कुमार सभी तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के विभिन्न पटलों के पटल सहायक उपस्थित थे।