Home धर्म संस्कृति 1 जुलाई से स्थानीय स्तर पर चारधामो में दर्शन की अनुमति

1 जुलाई से स्थानीय स्तर पर चारधामो में दर्शन की अनुमति

18
0

सरकार ने राज्‍यवासियों के लिए 11 जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया। इससे पहले एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलो के निवासियों को वहां स्थित धामों में दर्शन की अनुमति होगी। इसके बाद 11 जुलाई से अन्य जिलों के लिए खोली जाएगी यात्रा। इसमें भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी।
लंबे समय से* कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के चार धाम में यात्रा शुरू नहीं हो पाई है भले ही चारों धामों के कपाट नियत समय में खोल दिए गए थे लेकिन श्रद्धालुओं को यहां पर दर्शन की अनुमति नहीं थी ऐसे में अब सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमितओं की संख्या में आ रही गिरावट को देखते हुए और स्थिति पर विचार करने के बाद 1 जुलाई से स्थानीय स्तर पर चार धाम यात्रा शुरू किए जाने और 11 जुलाई से प्रदेश स्तर पर आम श्रद्धालुओं को धामों में दर्शन के लिए यात्रा खुले जाने का निर्णय लिया है