Home उत्तराखंड स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद मैठाणी स्मृति सम्मान समारोह का मैठाणा गांव में हुवा...

स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद मैठाणी स्मृति सम्मान समारोह का मैठाणा गांव में हुवा आयोजन, एसपी चामोली रही मुख्य अतिथि

32
0

जिले के मैठाणा गांव में स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद मैठाणी स्मृति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभर पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे व बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी जगदम्बा प्रसाद सती ने किया। इस दौरान यहां कलश संस्था की ओर से गढवाली कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
मैठाणा गांव में आयोजित समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में राजपाल बिष्ट को प्रथम योगेश्वर प्रसाद मैठाणी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। जबकि संस्कृत भाष सम्मान से विनोद मिश्रा शास्त्री को नवाजा गया। इस दौरान गांव की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत और मांगल गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं कलश सात्यिक संस्था के कवियों की ओर से यहां काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुरली दीवान ने जहां गांवों में पशुपालन से दूर होती समस्या पर अपनी प्रत्येक गौं पर प्लास्टिको गोरु कु प्रावधान हो……. के माध्यम से तंज कसा, वहीं देवेदं्र उनियाल ने एक डुंगू विकास कू, हौड़-हौड़ फरक्यंडू रे….. कविता से विकास में पत्थर की भूमि व मानवीय संवेदना को रेखांकित किया। गीता मैंदोली ने अपणी मातृभाषा से शरमाणा नी……, तेजपाल निर्मोही ने दानों की बात औंली कु स्वाद, लक्ष्मी प्रसाद मलगुडी ने गीत वी फिर गाना होगा कविताओं की प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन के संयोजक व कलश संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश सेमवाल ने ने हौंणी खांणों समौ दग्डया…. गीत से समा बांधा। आयोजन समिति सचिव शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि सम्मान प्रतिवर्ष आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर योगेश्वर प्रसाद मैठाणी स्मृति सम्मान समिति के संरक्षण समीर बहुगुणा, अनिल मैठाणी, शशी भूषण मैठाणी, विमल मैठाणी, अरविंद मैठाणी, जगदीश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, देवी प्रसाद, चन्द्र प्रकाश सती, महेंद्र चैहान आदि मौजूद थे।