Home उत्तराखंड जिला अधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

जिला अधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

32
0

 चमोली: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक हुई। जिसमें सड़क सुरक्षा जांच समिति के गठन, एक से अधिक बार नियमों के उल्लघंन करने वालों की काउंसंलिग, चार धाम यात्रा मार्ग का पुलिस, परिवहन एवं कार्यदायी संस्था द्वारा सर्वेक्षण, सोलेशियम स्कीम व आईआरसी मानकानुसार स्कूल, संवेदनशील स्थानों  पर यातायात संकेतक लगाने आदि विन्दुओ पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए और होर्डिंग्स, शार्ट वीडियो, एलईडी वैन के माध्यम से भी लोगों को रोड़ सेफ्टी के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करें और उसके अनुसार सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाए। साथ ही सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर डेढ महीने में सडक सुरक्षा समिति की बैठक करने हेतु निदेर्शित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीओ पुलिस नताशा सिंह, सीएमओ डा. एसपी कुडियाल, आरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा सहित सभी एसडीएम(वर्चुअल माध्यम से) लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।