Home उत्तराखंड वाण कूलिंग मोटर मार्ग पर आया मलबा, ग्रामीण ने स्वयं हटाया...

वाण कूलिंग मोटर मार्ग पर आया मलबा, ग्रामीण ने स्वयं हटाया मलबा

33
0

थराली– चमोली जिले के रूपकुंड और हिमालय को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पर भारी बारिश के चलते पहाड़ी खिसकने से वाण और कुलिंग के बीच सड़क पर भारी मलवा पत्थर गिरने से आवाजाही ठप्प हो गई है।

स्थानीय लोग और वाहन चालक सड़क खोलने की स्वयं कर रहे हैं कोशिस। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी
विभाग सुन पड़ा हुआ है उसकी और से सड़क खोलने की कोई पहल नहीं की जा रही है। और वहीं हिल स्टेशन लोहाजंग और कुलिंग के बीच बुरुकोट गधेरे मे भी बहुत पानी आ रहा है जिससे वाहनों और यात्रियों को हर समय खतरा बना हुआ है।