गैरसैंण: कांग्रेसियों ने नाले में तब्दील हुई सड़क पर रोपाई लगाकर किया विरोध प्रदर्शन,सड़कों की बदहाल स्तिथि को लेकर जनजागृति यात्रा निकालकर विधानसभा भराड़ीसैंण पहुंचकर सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन व नारेबाजी।
स्गैरसैंण की बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर व ब्लॉक कांग्रेस का के नेतृत्व में जन जागृति यात्रा का आयोजन किया,वहीं इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मेहलचोरी से गैरसैंण होते हुए भराड़ीसैंण पहुंचकर विधानसभा परिसर में धरना दिया व सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने सरकार व क्षेत्रीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2017 के चुनावों में जनता से किये गये वादों को पूरा करने में क्षेत्रीय विधायक व सरकार पूरी तरह से फैल हुई है, जिसका जवाब जनता 2022 के चुनावों में देगी।
वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी व प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार और क्षेत्रीय विधायक जल्द सड़क की स्तिथि को नही सुधारती है तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा वही चेतावनि देते हुए कहा कि यही स्तिथि रही तो बहुत जल्द गैरसैंण क्षेत्र की बदहाल सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन व आमरण अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा। वही जनजागृति यात्रा के दौरान नाले में तब्दील हुई सड़क पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए रोपाई भी की।