Home उत्तराखंड रोपवे से नहीं जा सकेंगे औली, जानिये क्यों?

रोपवे से नहीं जा सकेंगे औली, जानिये क्यों?

26
1

जोशीमठः जोशीमठ से बडी खबर सामने आई है, देश विदेश हर रोज औली में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे थे जिससे पर्यटन व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे थे, एक तरफ जहंा प्रकृति के सुन्दर नजारों का लुत्फ उठा रहे थे वहीं सबसे लम्बे रोपवे मार्ग के सफर का आंनद भी पर्यटक ल रहे थे,

लेकिन रविवार को रोपवे संचालित करने वाले कर्मचारियेां 34 सैम्पल में से 27 लोगांे की रिपोर्ट्र पोजेटिव आ गई, पूरे जोशीमठ में हलचल मच गई वहीं प्रशासन के सामने भी लोगों की सुरक्षा और संक्रमण को रोकना एक चुनौती बन गया। प्रशासन ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से रोपवे को सेनेटाइज करके शील कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि लोगों की सुरक्षा केा देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ऐसे में अग्रिम आदेशों के बाद कार्यवाही की जायेगी और रोपवे को लेकर निर्णय लिया जायेगा, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना का कहना है कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को सुचारू करने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है।

Comments are closed.