देहरादून-उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगा दी गयी है.यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी,वही किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड का एक बयान भी सामने नज़र आया है। विधायक तिलक राज बेहड का कहना है कि जिस स्मार्ट मीटर का विरोध उनके द्वारा सड़क से विधानसभा तक किया गया, उसकी सच्चाई सामने आ गयी है, भाजपा को पहले समझ नही आया। अधिकारी उपलब्धि गिनवाते रहे थें, अब 2027 के चुनाव नज़दीक है तो यह फैसला लिया गया है और आगामी चुनावों में जनता इसका भी जवाब देगी, बेहड ने स्मार्ट मीटर पर पूरी तरह से रोक लगाने पर भी जोर दिया है।
वही स्मार्ट मीटर को लेकर भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि जब इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गये तब उनका भी विरोध इसी प्रकार से किया गया था, स्मार्ट मीटर को लेकर विधानसभा में भी बाते रखी गयी थी और सारी शंकाओ को दूर भी कर दिया गया था। स्मार्ट मीटर में यदि कोई टेक्निकल दिक्क़ते आती है तो उसका समाधान भी निकाला जा रहा हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाना गलत है यह कहना उचित नही है। वर्तमान में टेक्निकल ज़माने की दौड़ में स्मार्ट मीटर लगाना भी जरूरी है, तो टेक्नोलॉजी की चीज़े है उनका लाभ उठाना चाहिए न कि उसके प्रति नेगेटिव विचार रखने चाहिए।







