Home उत्तराखंड बैंक गाँव के द्वार, इराणी गांव में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का...

बैंक गाँव के द्वार, इराणी गांव में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का विधिवत उद्घाटन, पहले ही दिन खुले 100 खाते

26
0

बैंक गावँ के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत इराणी मे भारतीय डाक विभाग गोपेश्वर के इंडिंयन पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा विधिवत बैंक की ऑन लाइन साखा का उद्घाटन किया गया। ग्रामीणों द्वारा पहले ही दिन 100 खाते खुलवाए गए।

दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों के साथ लेनदेन के लिए बैंकों तक पहुंचना पड़ता है और समय पर बैंक से काम न होने के चलते लोग मायूस नजर आते हैं ऐसे में आप दसौली ब्लाक के रानी गांव के ग्रामीणों के समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी द्वारा पत्राचार किया गया जिसके बाद अब लोगों को बैंकिंग संबंधी परेशानियों से निजात मिल पाएगा ग्राम प्रधान इरानी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि दूरस्थ गावँ होने के कारण अधिकांश लोगों के खाते पोस्ट आफिस में थे जो कि ऑनलाइन नही थे जिससे लोगों को समाजकल्याण विभाग के माध्यम से मिलने वाली ,बृद्ध पेंसन ,दिव्यांग पेंसन ,विधवा पेंसन,मनरेगा,एवम अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नही हो पा रहा था,
जिसकी जानकारी उनके द्वारा मुख्य डाक अधीक्षक गोपेश्वर से इस समस्या का समाधान के बिषय में वार्तालाप की गई जिसके बाद बुधवार को बैंक की शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया ,अब लोगों को बाजार जाकर बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ,पोस्टल बैंक के मैनेजर श्री दीपक गैरोला,एवम रोहन शर्मा उप प्रबंधक ने सभी लोगों को इस बैंक की विस्तृत जानकारी । कार्यक्रम का उद्घटान ग्राम प्रधान ईरानी मोहन सिंह नेगी द्वारा एवम ग्राम पंचायत इराणी ग्राम समिति के सरपंच श्री कान सिंह नेगी,ने किया ,पाना,इराणी ,झिंझि के करीब 100 लोगों ने अपने खाते पोस्टल बैंक में पहले दिन खुले