Home उत्तराखंड चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी की डोली कैलाश के लिए हुई रवाना

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी की डोली कैलाश के लिए हुई रवाना

17
0

पंच केदार मे से चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ जी की उत्सव मूर्ति अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदीर गोपेश्वर से रूद्रनाथ के लिये रवाना हुयी
कल 17 तारीख को शुभ ब्रह्ममुहूर्त मे भगवान रूद्रनाथ जी के कपाट खोले जायेंगे हालांकी आम श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शनो पर कोरोना के कारण फिलहाल रोक लगाई गई है
केवल मुख्य पुजारी ही रूद्रनाथ मे नियमित पूजा अर्चना करेंगे

कोराना काल मे बेहद सादगी के साथ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ रूद्रनाथ जी की डोली को विदा किया गया कपाट खुलने के बाद अब अगले 6 माह तक रूद्रनाथ मे भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जायेगी
रूद्रनाथ जी मे भगवान शिव के मुख के दर्शन होते है. जिस तरह से नेपाल काठमांडू मे भगवान शिव के मुख के दर्शन होते है उसी तरह से रूद्रनाथ जी मे भी भगवान शिव के एकानन मुख रूप के दर्शन होते है