Home उत्तराखंड वन विभाग और महिला मंगल दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग...

वन विभाग और महिला मंगल दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

27
0

नन्दप्रयाग
मंगरौली वन पंचायत के अंतर्गत अग्नि की सूचना के बाद वन विभाग अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के नंदाकिनी रेंज घाट को सूचना मिली इसके बाद वन अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और महिला मंगल दल के साथ आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया महिला मंगल दल और ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया इस दौरान वन विभाग द्वारा ग्रामीणों और महिला मंगल दल का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें कहा कि जंगलों को बचाने में वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों की सहभागिता अहम है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि वनों की आग को बिना महिला मंगल दल नवयुवक संघ और ग्रामीणों के सहयोग के नियंत्रित नहीं किया जा सकता है जब तक हर गांव हर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों द्वारा वनों को आग से बुझाने में सहभागिता नहीं किया जाएगा तब तक बनी को नियंत्रण करना असंभव सा है इस दौरान महिला मंगल दल मंगरोली, ग्रामीण, बृजलाल भारती वन अधिकारी अरविंद फरस्वानण एवं फायर वाचर मौजूद थे