Home उत्तराखंड 4करोड की लागत के ग्रंथालय व प्रयोगशाला हाॅल का किया शिलान्यास

4करोड की लागत के ग्रंथालय व प्रयोगशाला हाॅल का किया शिलान्यास

36
0

चमोलीः उच्च शिक्षा मंत्री एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत जी ने रुद्रप्रयाग जिले के बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति नगरासू में भवन का लोकार्पण एवं दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण ऋण वितरण योजना के अंतर्गत 0ःब्याज दर पर किसानों को चैक वितरण किए।

राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में ई ग्रंथालय प्रयोगशाला व कौनफ्रैन्स हाल के लिए चार करोड़ रुपए व माह अक्टूबर से नवंबर माह तक प्रत्येक महाविद्यालयों में कनेक्टिविटी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी महाविद्यालयों में सभी छात्रों को चियर.टेविल ,खेल का मैदान, प्रयोगशाला, अध्यापकों की पूर्ण नियुक्ति बौन्डरी वाल पेयजलआपूर्ति शौचालयों आदि के निर्माण की घौशणा की। तत्पश्चात तलवाडी स्टेट में सहकारी बैंक चमोली के सहयोग से योगेश रावत के द्वारा रुहोमस्टे योजना का शुभारंभ किया।ईस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रवासियोंध्बेरोजगारों के लिए होमस्टे योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेकर रोजगार प्राप्त करना चाहिए।

०ःब्याज पर दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण ऋण वितरण योजना के तहत दर्जनों लाभार्थियों को चैक वितरण किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चमोली रघुबीर सिंह बिष्टए जिला सहकारी बैंक चमोली अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह जिला महामंत्री समीर मिश्रा नारायणबगड़ प्रमुख यशपाल सिंह नेगी थराली प्रमुख श्रीमती कविता देवी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा भरती प्रमुख देवाल दर्शन दानू पूर्व प्रमुख थराली राकेश जोशी प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल नरेंद्र भारती प्रदीप जोशी राकेश देवराडी देवेंद्र नेगी दलवीर सिंह दानू महाप्रवन्धक रामपाल सिंह प्राचार्य योगेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी के एस नेगी आदि विभागीय अधिकारी वह जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे।