Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा

16
0

कोरोना काल की वजह से देर से शुरू हुए चारधाम यात्रा में अब तीर्थ यात्रियों की आमद में इजाफा हुआ है। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने प्रतिदिन दर्शन के लिए निर्धारित संख्या को बढ़ा दिया है। अब बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में एक दिन में तीन.तीन हजारए गंगोत्री में 900 और यमुनोत्री में 700 तीर्थयात्री दर्शन कर सकते हैं।

रविवार को बोर्ड ने चारधामों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। रुद्रप्रयागए चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बदरीनाथए केदारनाथए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ेंरू ब्ींत कींउ ल्ंजतं 2020रू दो बजे के बाद सोनप्रयाग से केदारनाथ नहीं जा सकेंगे तीर्थयात्री

चारधाम में गेस्ट हाउस.होटलए खाने.पीनेए बिजलीए शौचालय आदि की सुविधा तीर्थयात्रियों की संख्या के अनुरूप बढ़ा दी गई है। बता दें कि चारधाम आने के लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर ई.पास लेना जरूरी है।
अब इतनी हुई संख्या
धाम पहले अब
बदरीनाथ 1200 3000
केदारनाथ 800 3000
गंगोत्री 600 900
यमुनोत्री 450 700
अब तक चारधामों में 50 हजार लोग कर चुके दर्शन
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से अब तक लगभग 95 हजार ई.पास जारी किए गए हैंए इनमें से 50 हजार तीर्थ यात्री चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं। सरकार की तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और क्वारंटीन होने की शर्त हटाने से तीर्थ यात्रियों की संख्या लागातर बढ़ रही है। कई यात्रा ऐसे भी हैं जो बिना ई.पास के ही दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।