Home उत्तराखंड पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बद्रीनाथ में किया पौध रोपण

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बद्रीनाथ में किया पौध रोपण

18
0

बद्रीनाथ: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर बदरीनाथ के बामणी गांव स्थित “राजीव गांधी स्मृति बदरी वन” में स्थानीय निवासियों , तीर्थ पुरोहितों , युवा कांग्रेस , महिला मंगल दल की महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया।
युवक कांग्रेस 20 अगस्त्य 1999 को बदरीनाथ पुरी में वृक्षारोपण प्रारंभ कर लगातार कुछ सालों तक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया था। बदरीनाथ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता ने कहा कि , 1999 में युवा कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष मनोज रावत के नेतृत्व में जब युवा कांग्रेस चमोली ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया था

तब बदरीपुरी वृक्ष विहीन हो चुकी थी। अब स्थानीय लोगों के सहयोग से हर साल 20 अगस्त्य को राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर होने वाले वृक्षारोपण से बदरीपुरी से लेकर माणा तक कई हिस्सों में वन का स्वरूप ले चुके हैं।
पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि , स्थानीय लोगों , युवाओं और महिलाओं के सहयोग सहयोग से यह संभव हुआ , अगले साल हम राजीव गांधी स्मृति बदरी वनों की रजत जयंती को धूम धाम से मानकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में बने इन सभी वनों को भगवान् बदरी विशाल को समर्पित करेगें। इस अवसर पर बीकेटीसी के पूर्व सदस्य दिनकर बाबूलकर, शिव सिंह रावत जी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी, उत्तम मेहता,विधानसभा अध्यक्ष केदारनाथ युवा कांग्रेस कर्मबीर सिंह कुंवर, प्रेदश सचिव विभांशु बर्तवाल, गोस्वामी , सरिता रावत, पार्वती देवी, सविता देवी, यशोदा देवी, इशू, आदि उपस्थित रहे