Home Uncategorized 17 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंचो ने...

17 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंचो ने तालाबंदी के साथ किया प्रदर्शन

11
0

चमोली: 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संगठनों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर जमकर धरना प्रदर्शन करते हुए नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के सभी अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सरपंचों ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने सरपंचों के माध्यम से जल जंगल जमीन को बचाने एवम पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रावधान किए हैं उन पर जनपद स्तरीय अधिकारी आंख मूंदकर मनमानी कर रहे हैं सरपंचों ने आरोप लगाया है कि प्रभागीय वन अधिकारी सरपंचों के अधिकारों का हनन कर अपने चहेतों को लाभ पहुचाकर भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। सरपंच संगठन ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र उनकी मांगें नही मानी जाती है तो वे 21 से 23 अगस्त तक गैरसैण में आयोजित होने वाले सत्र में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।