नारायण बगड़: जीआईसी के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के संरक्षक एवं ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
चार दिवसीय खेल महाकुंभ के पहले दिन हुई अंडर 21 की 1500 मीटर दौड़ में हंसकोटी के सतीश कुमार सबसे तेज धावक बने।जबकि 800 मीटर दौड़ में हरमनी के मनीष पुरोहित ने प्रथम तथा भगोती के उत्तमसिंह ने द्धितीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में नैणी-बूंगा के हिमांशु ने प्रथम तथा भगोती के नीतेश ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। गोलाफेंक प्रतियोगिता में हरमनी के विनय भारद्वाज ने प्रथम तथा किमोली के सागर ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चक्काफेंक में नारायणबगड़ के सौरभ ने प्रथम तथा बूंगा-नैणी के रोशन ने
द्धितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भालाफेंक में बूंगा-नैणी के रोशन ने प्रथम और हंसकोटी के सतीश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः 300,200 तथा 150 रुपए की नगद धनराशि पुरस्कार दिया गया।क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के संयोजन में आयोजित किए जा रहे खेल महाकुंभ के अवसर पर बीडीओ राकेश मोहन नयाल,ब्लाक कमांडर रामानंद भट्ट,चिंतामणि देवराडी,बलवीर बुटोला,विनोद थपलियाल,हेमन्ती बुटोला,उम्मेद कण्डारी,प्रमोद बुटोला, हरेंद्र सिंह,मोहन गौड़,प्रदीप बिष्ट, संतोष फोनिया आदि व्यायाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।