जनता की वर्षों पुरानी मांग कि जोशीमठ में स्टेडियम निर्माण किया जाय के स्थान पर अचानक हैलीपैड बनाने व स्टेडियम की भूमि को उड्डयन विभाग को हस्तांतरित करने के आदेश होने से जनता में रोष उतपन्न हुआ है । जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति द्वारा इसको लेकर पिछले दिनों ज्ञापन भी दिया गया व प्रेस नोट के जरिये बयान भी दिए गए ।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति की तरफ से कल इस संदर्भ में चमोली जिला प्रभारी मंत्री श्री धन सिंह रावत से बात हुई थी । उन्होंने इस पर सकारात्मक जवाब देते हुए जन भावना के अनुरूप ही निर्णय की बात कही थी ।
आज प्रभारी मंत्री की मुख्यमंत्री से सांय में बात होनी थी । इससे पूर्व ही आज इस विषय में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से पूर्व पालिकाध्यक्ष श्री ऋषिप्रसाद सती की मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बात हुई है । मुख्यमंत्री ने भी जनभावना के अनुरूप कार्यवाही का आश्वाशन दिया है ।
इस वार्ता से जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति को सकारत्मक परिणाम की आशा है । मुख्यमंत्री की शाम की बैठक के बाद यदि जोशीमठ स्टेडियम के पक्ष में निर्णय नहीं आता है तब सभी लोगों के साथ मिलकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भी कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा रविग्राम में हेलीपैड के लिए स्वीकृति दी गई थी लेकिन वर्तमान सरकार लोगों को गुमराह कर रही है उन्होंने कहा कि अगर रवि ग्राम में स्टेडियम के बजाय हेलीपैड बनाने को लेकर सरकार जिद्द करती है तो पूरी कांग्रेस पार्टी जनहित को देखते हुए आंदोलन करेगी
Comments are closed.