Home उत्तराखंड चमोली मे आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों में कुछ छात्र छात्राओं और...

चमोली मे आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों में कुछ छात्र छात्राओं और शिक्षकों में कोरोना पाेजिटिव के मामले

37
1
चमोली मे आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों  में  छात्र छात्राओं और शिक्षकों के कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आये 
कुछ दिनों के लिये विद्यालयों को  बंद करने का निर्णय 
गोपेश्वर :चमोली जिले में कुछ विध्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की  कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने से इन विद्यालयों को निश्चित समय अवधि तक के लिये बंद करने का निर्णय लिया गया है ।
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया खंड शिक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी 6 विध्यालयों से यह रिपोर्ट मिली है । बताया सभी खंड शिक्षा अधिकारी सम्पर्क में हैं। और जानकारियों से अवगत करा रहे हैं।
 जिला मुख्यालय गोपेश्वर के एक विद्यालय में कुछ छात्र कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से विद्यालय को बंद कर दिया गया है।
शुक्रवार को
विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस कंडेरी ने बताया है कि बच्चे स्कूलों से नहीं बल्कि बाहर से संक्रमित हो रहे हैं। विघालय को 1 दिसंबर तक बद कर दिया गया है। विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। विद्यालय में 12 वीं कक्षा के 37 छात्रों कि कोविड टेस्ट कराया गया जिसके बाद 2 छात्र पोजिटीव पाए गए है। जबकि विद्यालय के 21 शिक्षकों का भी टेस्ट किया गया हैं।

Comments are closed.