Home उत्तराखंड उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम...

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया।

41
0

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण में आलोक सिंह ने प्रथम, तनुजा बिष्ट ने द्वितीय, प्रियंका बिष्ट ने तृतीय जबकि रंगोली में रश्मि, अर्चना, आरती ने प्रथम, प्रेरणा, रश्मि, मानसी ने द्वितीय, अंशिका, हिमानी, सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन लंबे संघर्ष एवं बड़ी शहादतों के बाद हुआ है इसलिए उत्तराखंड के हर नागरिक को अपनी क्षमतानुसार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी निर्णायक के रूप में डॉ भावना मेहरा, डॉ विधि ध्यानी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ पूनम टाकुली, डॉ रवि कुनियाल, डॉ अखिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।