Home उत्तराखंड ऑपेरशन मुक्ति के तहत पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया जागरुक

ऑपेरशन मुक्ति के तहत पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को किया गया जागरुक

26
0

चमोलीः ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” कार्यक्रम के तहत चमोली पुलिस ने स्कूल बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। 1 अगस्त,2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद स्तर पर गठित टीम को बच्चों से भिक्षावृत्ति ना कराए जाने एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने एवं बच्चों से जबरदस्ती भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम करवाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी एवं महिला हैल्प लाइन प्रभारी उ.नि. मीता गुसांई द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय में उपस्थित स्टाफ एवं छात्रों को बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया। बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना योगदान देते हुए अपने आस- पास होने वाले बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई,साथ ही विद्यालय में उपस्थित स्टाफ एवं छात्रों को जागरुकता पैम्लेट वितरित किए गए।