Home उत्तराखंड चट्टान की चपेट में आये स्कूटी सवार एक की मौत,दो गंभीर...

चट्टान की चपेट में आये स्कूटी सवार एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

72
0

चमोली / चमोली जनपद के थराली देवाल मोटर मार्ग पर चट्टान टूटने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मोके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई , थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि थराली- देवाल मोटर मार्ग पर नन्दकेसरी के समीप चट्टान टूटने से स्कूटी Uk 14 A 4940 में सवार तीन लोग मलवे की चपेट में आ गये .112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों का रेस्क्यू कर निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल पहुँचा , जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को नितिन चंदोला को मृत घोषित कर दिया . जबकि दो अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ,

1 – मृतक नितिन चंदोला पुत्र गिरीश चंदोला निवासी रानीबगड़ उम्र 21 वर्ष ,

2 – सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह निवासी 30 वर्ष स्कूटी चालक ,घायल

3 – सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार 24 वर्ष घायल

तीनों व्यक्ति थराली से देवाल खेलने को जा रहे थे तभी अचानक नन्दकेशरी के समीप चट्टान की चपेट में आ गई मृतक का शव देवाल अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है . घटना की जानकारी पुलिस ने तीनो परिजनों परिवार को दे दी है , मानसून शुरू होते ही चमोली में देररात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है .वही चमोली सहित तमाम क्षेत्रों में चट्टानों से पत्थर गिरने का डर बना हुआ है। कहीं सड़क मार्ग अवरुद्ध रहे, तो कही राजमार्ग पे मलवा आता रहा लगातार हो रही बारिश से चट्टानों से पत्थर गिरने का भय बना हुआ है