Home उत्तराखंड सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा ने निजमूला घाटी में पौध रोपण...

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा ने निजमूला घाटी में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

21
0
श्रमिकों को खाद्यान्न किट वितरित करते बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट।
श्रमिकों को खाद्यान्न किट वितरित करते बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट।

गोपेश्वर। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा की ओर से निजमूला घाटी में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान यहां पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने कई गांवों में फलदार पौधों को रोपण किया गया। इस दौरान बदरीनाथ विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का भरोसा दिलाया।
गांवों में भ्रमण के दौरान विधायक ने राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला में फर्नीचर व कंप्यूटर के लिए 2 लाख, महिला मंगल दलों को 75 हजार व युवक मंगल दलों को 25 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को ब्यारा-हडुंग-मोली-मानुरा-तडाग ताल सड़क का शीघ्र निर्माण करवाने की बात कही। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से ग्रामीणों सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के विषय में जानकारी दी गई। वहीं सेवा सप्ताह के तहत विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 350 ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयां वितरित की गई। वहीं विधायक ने श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों को खाद्यान्न किट भी वितरित किये। इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री नवल भट्ट मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल, दीपा राणा, माहेश्वरी देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, बृजलाल सैजी, माहेश्वरी देवी, कविता देवी, पूरण सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, रमेश बंडवाल आदि मौजूद थे।