Home आलोचना युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, वीडियो बेहद ही डरावना

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, वीडियो बेहद ही डरावना

28
0

चमोली: विकासखंड नंदा नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमे कुछ बच्चे एक युवक को मिलकर पिटाई करते देखे जा रहे हैं।
इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है, देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आने से हर माँ बाप में डर पैदा हो सकता है।


थाना नन्दानगर के अनुसार 30/06/2024 को देवेंद्र पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम सुतोल थाना नंदा नगर घाट द्वारा थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 28/06/24 की शाम को उसके पुत्र योगेश के साथ उसके घर में घुसकर अभियुक्त गण 1.हरेंद्र 2.कुलवंत 3.नरेंद्र निवासी गण कनोल वाली ग्वाड़ थाना नंदा नगर घाट में मारपीट कर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी इस घटना में उसके पुत्र को चोटे आई है। पुलिस तहरीर ओर वीडियो के आधार पर थाना नंदा नगर घाट में मुकदमा अपराध संख्या 18/24 धारा 323/504/506/452 आई.पी.सी. में नियमानुसार अभियोग पंजीकृत जांच शुरू की है।

वीडियो:वायरल
गढ़वाल हेरिटेज वीडियो की पुष्टि नही करता है