Home उत्तराखंड पोखरी: नखोलियाना सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन

पोखरी: नखोलियाना सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन

30
0

विधायक महेंद्र भट्ट और नगर अध्यक्ष ने चोपड़ा–हरिशंकर मोटरमार्ग से नखोलियाना पोखरी सड़क का उद्घाटन कर ग्रामीणों को दी विकास की सौगात

बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट और नगर अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने पीडब्ल्यूडी के द्वारा विकासखंड पोखरी के चोपड़ा–हरिशंकर मोटरमार्ग से नखोलियाना गांवों की वर्षो पुरानी मांग रविवार को कटिंग कार्य का भूमि-पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया
रविवार को विधायक महेंद्र भट्ट ने पोखरी क्षेत्र चोपड़ा–हरिशंकर मोटरमार्ग से नखोलियाना पोखरी को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी ग्रामीणों के द्वारा विधायक महेंद्र भट्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत का ढोल नगाड़ों फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
पीडब्ल्यूडी पोखरी के अंतर्गत 5 किलोमीटर लागत 74.18लाख चोपड़ा–हरिशंकर मोटरमार्ग से नखोलियाना को निर्माण होना है
विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग थी
चुनाव के दौरान ग्रामीणों से वादा किया था की इस सड़क को
चोपड़ा–हरिशंकर मोटरमार्ग से नखोलियाना पोखरी तक जोड़ेंगे आज भूमि पूजन करते हुए खुशी महसूस होती है जो वादा गांव के लोगों से किया था वह पूरा किया
यह सड़क बनकर तैयार होगी तो गांवों के ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा जिससे गांवों में यातायात सुविधा से आवाजाही सुगम होगी। गांव में स्वरोजगार के नये अवसर हमारी सरकार का पहला लक्ष्य सड़कों के माध्यम से गांव- गांव को जोड़ना है।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद ने कहा चुनाव के दौरान ग्रामीणों से कहा था इस क्षेत्र को सड़क से जोड़ने का प्रथम लक्ष्य था जो विधायक महेंद्र भट्ट के सहयोग से आज पूरा हुआ मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी का मौका है

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजकुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ,गजपाल बर्त्वाल, विक्रम सिंह नेगी सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत, विजयपाल रावत सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे