Home उत्तराखंड दल हित नही छेत्रहित सर्वोपरि, निजमुला में ग्रामीणों ...

दल हित नही छेत्रहित सर्वोपरि, निजमुला में ग्रामीणों का आमरण अनशन शुरू

31
0

चमोली: दसौली ब्लॉक की निजमुला में सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, विगत लंबे समय से शासन और प्रशासन के सामने ब्यारा में सड़क सुधारीकरण को लेकर लोग बार-बार शासन और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे थे और हर स्तर से पत्राचार करते हुए मांग की थी कुछ दिन पूर्व बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट को भी इसी जगह पर लोगों ने ज्ञापन देकर सड़क ठीक करने की मांग की थी जब इतने समय में ब्यारा के पास सड़क के गड्ढे नहीं भरेगी और इस सड़क सुधारे करण को लेकर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई इससे नाराज ग्रामीणों ने अब सड़क सुधारी करण को लेकर आमरण अनशन शुरू किया है ग्रामीणों का कहना है कि शासन और प्रशासन के लोग ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं अगर जनता के समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो आंदोलन के अलावा लोगों के पास कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। आंदोलन की सबसे बड़ी बात यह है कि सत्ता पक्ष से जुड़े युवाओं के पास दल के कई पदों की जिम्मेदारियां भी है लेकिन युवाओं का कहना है कि गर्ल हित से ऊपर उठकर हमें क्षेत्र की प्राथमिकता है।

सबर सिंह- बीजेपी शक्ति केद्र संयोजक सेंजी का कहना है कि उन्होंने अपने अस्तर से हर मंच पर इस बात को रखा कि आधे दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क ब्यारा के पास खतरनाक साबित हो रही है इस पर काम किया जाना आवश्यक है

भगत सिंह फर्स्वाण – अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर मंडल पीपलकोटी का कहना है कि 2017 विधानसभा में छेत्र के सभी लोगों ने केंद्र की सरकार और नेताओं के आश्वासन पर बढ़-चढ़कर प्रदेश में भाजपा को मजबूत किया था और यह विश्वास रखा था कि जनता से जुड़ी समस्याओं का आसानी के साथ समाधान होगा लेकिन लंबे समय से निजमुला क्षेत्र की ब्यारा के पास सड़क सुधारीकरण की समस्या का समाधान नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके चलते अब आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा।
अवतार सिंह चौहान – अभिभावक संघ अध्यक्ष रा. इ.का निजमुला
राकेश चन्द्र – सामाजिक कार्यकर्ता