Home ब्रेकिंग न्यूज़ एसडीएम लापता : मामले में कमिश्नर ने जिले के डीएम एसपी से...

एसडीएम लापता : मामले में कमिश्नर ने जिले के डीएम एसपी से की बात

25
0

उत्तराखंड :चंपावत जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है चंपावत जिले के एसडीएम अनिल चांन्याल के लापता होने की खबर है ।जानकारी के अनुसार अनिल चन्याल सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी आवास पर ही छोड़ गए हैं ,उनका निजी नंबर भी बंद आ रहा है सूचना पर कमिश्नर कुमाऊं गढ़वाल दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चंपावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र फिचा से फोन पर बात की ।बताया जा रहा है कि उनका स्टाफ सोमवार की सुबह जब ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम अनिल चांडाल को लेने घर पहुंचे सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे, वह पिछले 2 दिन से अवकाश पर थे उनके निजी कर्मचारी ने पुलिस को सूचित किया कि एसडीएम अपना एक संक्षिप्त नोट छोड़कर गए हैं जिसमें लिखा है कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए क्योंकि यह उनकी प्रॉपर्टी है ।

Previous articleसिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को प्रतिबंधित करने को लेकर प्रशासन की बैठक
Next articleलापता एसडीएम का चला पता, डीएम ने की पुष्टि