Home उत्तराखंड उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर खाई में गिरा, SDRF का रेस्क्यू...

उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर खाई में गिरा, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

6
0

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में एक बड़ा हवाई हादसा सामने आया है। गुरुवार, 08 मई 2025 की सुबह लगभग 08:50 बजे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 07 लोग सवार थे। यह हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली की ओर उड़ान पर था।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें सभी केदारनाथ-यमुनोत्री धाम के दर्शन हेतु यात्रा कर रहे यात्री बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही SDRF उत्तराखंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमें रवाना की। पहली टीम पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी श्री नवीन कुमार के नेतृत्व में और दूसरी टीम पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक श्री पुष्कर जीना के नेतृत्व में घटनास्थल की ओर भेजी गई।

घटनास्थल पर पहुंची SDRF की टीम ने देखा कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस कैंप स्थापित कर खाई में उतरकर बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और अन्य राहत एजेंसियों की सहायता से गंभीर परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

हादसे के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। SDRF टीम द्वारा यात्रियों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है और गंभीर घायलों को निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

इस हादसे ने एक बार फिर चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।