Home धर्म संस्कृति द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बन्द

द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बन्द

19
0

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट विधिविधान के साथ सुबह 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करते हुए पहले पड़ाव गौंडार पहुंचेगी। 21 नवंबर को डोली छह माह की शीतकालीन पूजा अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएगी। इस वर्ष यात्राकाल में मद्महेश्वर भगवान के दर्शनों के लिए आठ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

Previous articleभारत छोड़ो यात्रा में उत्तराखंड की पहचान भी हुयी‌ शामिल
Next articleभाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे।