Home उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान लागू रहेगी धारा 144, क्या हुए निर्देश...

बजट सत्र के दौरान लागू रहेगी धारा 144, क्या हुए निर्देश पढ़ें –

25
0

चमोली: गैरसैण में बजट सत्र के मध्य नजर 13 मार्च. से 18 मार्च तक भराड़ी. सैन में. धारा 144 प्रभावी रहेगी
सोमवार को उत्तराखंड का. बजट सत्र ग्रीष्म कालीन राजधानी भराड़ी सैन आयोजित होने. जा रहा है सुरक्षा के दृष्टीकौन भराड़ी सैन के आसपास धारा 144 लागु रहेंगी
बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्या कांड बेरोजगरी महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का ऐलान किया है पुराणी पेंशन बहाली को लेकर भी कर्मचारी गैरसैण पहुचेगे वही गैरसैण को जिला बनाये जाने की मांग क्र रहे संघ्रष समिति के लोग भी प्रदर्शन के मूड मैं है
प्रशासन ने भले ही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा ब्यवस्था के इंतजामात किये हों लेकिन आंदोलन कारियो और प्रदर्शन कारी विधान सभा तक पहुंचे इसके लिए धारा 144लागू क्र दी है
उप जिलाधिकारी गैरसैण मेहता द्वारा धारा भराड़ी सेन विधान सभा परिसर दीवाली खाल और हेलीपेड के आसपास धारा 144 लागू होने के आदेश जारी करते हुए अनेक निर्देश जारी किये