चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 12 घंटे में दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें तीन लोग घायल हो गए, घायलों का जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा पुराने पोस्ट ऑफीस के समीप 12 घंटे में दो माल वाहक ट्रक एक ही जगह पर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरे स्थानीय निवासी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि देर शाम एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और ठीक उसी जगह पर रात्रि 2:30 बजे लगभग एक दूसरा ट्रक इसी स्थान से खाई में जा गिरा लगातार एक ही जगह वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग आश्चर्य में हैं वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि न और प्रशासन को इस जगह पर निरीक्षण करना चाहिए क्योंकि दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया है अगर सजकता से इस जगह का निरीक्षण किया जाए तो आगे दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है