Home उत्तराखंड मानवधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

मानवधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

182
0

चमोली: मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोपेश्वर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रभारी डॉ जेएस नेगी ने कहा कि मानवाधिकार दिवस लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मानवाधिकारों में स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है। मानवाधिकार वे मौलिक प्राकृतिक अधिकार हैं जिनसे जाति, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि के आधार पर मनुष्य को वंचित या उत्पीड़ित नहीं किया जा सकता है।

राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ राजविलोचन नैथानी ने कहा कि मानवाधिकार दिवस 2022 की थीम डिग्निटी, फ्रीडम और जस्टिस फॉर ऑल रखी गई है। इसका मतलब है कि सभी लोगों के लिए एक मौलिक मानव अधिकार है। सभी के लिए स्वास्थ्य के बिना, कोई सम्मान, स्वतंत्रता या न्याय नहीं हो सकता है।