Home उत्तराखंड गोपेश्वर में खुली नालियों में बह रहा सीवर बीमारी फैले का बना...

गोपेश्वर में खुली नालियों में बह रहा सीवर बीमारी फैले का बना खतरा

23
0

गोपेश्वर। गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर में खुली नालियों में जलमल की निकासी आसपास रह रहे लोगों के लिये आफत बन गया है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने शीघ्र कार्रवाई करने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय निवासी अर्जुन नेगी, तेजविंदर सिंह और नवीन कुमार का कहना है कि शिव शक्ति नगर में कुछ भवन स्वामियों की ओर से भवनों के जलमल के निस्तारण के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। ऐसे में यहां हर वक्त बहुमंजिला भवनों से निकलने वाला जलमल भी खुली नालियों में निस्तारित किया जा रहा है। जिससे चारों ओर दुर्गंध के चलते आसपास रहने वालों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं यहां नालियों में बह रहे जलमल से यहां बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

शिव शक्ति नगर में खुली नालियों में सीवर छोड़ने का मामला संज्ञान में आने के बाद यहां लोगों को चिन्हित कर चालान की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं सीवर के खुले पाइपों को बंद कर भविष्य में पुर्नवृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है।
अनिल पंत, अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद, चमोली-गोपेश्वर।