Home उत्तराखंड 26शव ओर 5 मानव अंग अलग अलग स्थानों पर हुए किये रेस्क्यू

26शव ओर 5 मानव अंग अलग अलग स्थानों पर हुए किये रेस्क्यू

27
0

तपोवन में आपदा में लापता लोगो मे कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रांतर्गत तपोवन/रैंणी में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में पुलिस बल/एसडीआरएफ/फायर सर्विस/अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा आपदा राहत बचाव कार्य के दौरान अब तक कुल 15 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया तथा जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों (अलकनंदा नदी तटीय क्षेत्रों) एवं जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद पौड़ी से अब तक कुल 26 शव तथा 05 मानव अंग रेस्क्यू कर निकाले गये हैं।
1- तपोवन कोतवाली जोशीमठ – 03 शव
2- कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत – 12 शव 01 पैर 01 हाथ मानव अंग
3 – कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रांतर्गत – 05 शव 03 पैर मानव अंग
4 – जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रांतर्गत – 05 शव
5 – जनपद पौड़ी क्षेत्रांतर्गत श्रीनगर – 01 शव

रेस्क्यू जारी है।