Home Uncategorized 18किमी पैदल कंधो पर, बीमार को पहुंचाया अस्पताल

18किमी पैदल कंधो पर, बीमार को पहुंचाया अस्पताल

24
0

जोशीमठः जोशीमठ ब्लाॅक के दूरस्थ गांव डुमक के ग्रामीणों ने विनाता देवी को 18किमी पैदल कंधो पर लाकर पीपलकोटी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से विनाता देवी पत्नी दिनेश सिंह सनवाल को बुखर खासी के कारण हालात बिगड गई थी जिसके बाद शनिवार को ग्रामीणों ने परिस्थितियों के अनुसार बीमार को कंधों पर 18किमी पैदल स्यूंण गांव तक पहंुचाया जहां से वाहन द्वारा उन्हें पीपलकोटी अस्पताल पहुंचाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत सिंह भण्डारी ने बताया कि डुमक गांव के लिए 2007 में सडक स्वीकृत हुई थी लेकिन स्यूंण से डुमक कलोगोट सडक नहीं बन पायी। स्वीकृति के 13वर्ष बीत जाने के बाद भी सडक निर्माण को लेकर न ही शासन न विभाग गंभीर है ऐसे मे ग्रामीणोें ने आरोप लगाया कि विभाग और ठेकेदार की अनदेखी के कारण आज ग्रामीणों को अपनों को बचाने के लिए इस तरह से कंधों कुर्सी से लाना पडता है। इससे पूर्व भी कई बार सडक की समस्या को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन ओर चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दे चुके हैं लेकिन शासन और प्रशासन के लोगों द्वारा ग्रामीणों को केवल झूठे आश्वासन दिये जाते हैं । इस मौके पर नरेन्द्र सिंह, दिलवर सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।