Home राजनीति उर्गम छेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले जनप्रतिनिध

उर्गम छेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले जनप्रतिनिध

24
0

चमोली:जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम क्षेत्र के जनप्रतिधियों ने 7सूत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
पिछले दिनों हुई बारिस के चलते हुए नुकसान के बाद उर्गम छेत्र की सड़क ओर सम्पर्क मार्ग सम्बन्धी समस्याओ का समाधान नही हो पाया, चतुर्थ केदार में से एक कल्पेश्वर महादेव को जोड़ने वाली सड़क की स्थितियों ओर इसके सुधारीकरण के लिए तीसरे चरण में सड़क निर्माण कार्य की मांग रखी वही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उर्गम छेत्र में आलू चौलाई के साथ कई ऐसे उत्पाद है जिनसे लोगो का रोजगार चलता है, लेकिन सड़क की स्थिति ठीक न होने के चलते छेत्रवासियो को बार बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है।उन्होंने पूर्व में हुए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कार्यो पर भी सवाल उठाया और कहा कि बिना नाली ओर स्कीवर के सड़क निर्माण किया गया है केवल कागजों के कार्य होना दिखाया गया है।

इस दौरान हरीश परमार (ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ)अनूप सिंह नेगी(प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ),लक्ष्मण सिंह नेगी(पूर्व प्रधान भेंटा)श्रीमती मिंकल देवी(प्रधान उर्गम)श्री देवेंद्र सिंह रावत(परधाम देवग्राम)श्री सुभाष रावत जी,चंद्रप्रकाश नेगी जी आदि मौजूद रहे।