Home उत्तराखंड जनपद में सूखे नशे को जड़ से...

जनपद में सूखे नशे को जड़ से मिटाने का संकल्प : एसपी चमोली

31
0

चमोली: जनपद चमोली की नई पुलिस अधीक्षक के रूप में रेखा यादव ने कमान संभाली है नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात करती हुई जनपद की बारे में जानकारी ली इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता करते हुए जनपद के सभी पहलुओं पर बात की उन्होंने कहा कि जनपद चमोली सीमांत जनपद है यहां पर देश के चार धामों में से भगवान बद्री विशाल विराजमान है सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब और वाली ऑफ फ्लावर जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जनपद चमोली में आपदा और यात्रा संचालक सबसे बड़ी चुनौती रहेगी साथ ही पहाड़ों में पैर पसार रही नशे के व्यापार को जड़ से मिटाना प्राथमिकता रहेगी उन्होंने बताया कि पुलिस जनता की मित्र के रूप में उनकी सेवा करती हैं हम जनमानस को पुलिस हर तरह से मदद करने को तैयार रहेगी
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था भी एक चुनौती है आपसी सामंजस्य. से सभी समस्याओ का समाधान किया जायेगा
इस दौरान सीओ चमोली प्रमोद शाह सीओ ऑपरेशन नताशा सिंह मौजूद रहे